Pehle Ashre Ki Dua । पहले अशरे की दुआ हिंदी अरबी और इंग्लिश में

आज के इस खुबसूरत लेख में आप एक बहुत ही ख़ास और उम्दा दुआ यानी कि Pehle Ashre Ki Dua जानेंगे जो बहुत ही आला दुआ है।

इस दुआ को रमज़ान के पहले 10 दिनों तक हर रोज पढ़ कर ख़ूब सारे सवाब हासिल करने के साथ साथ गुनाहों की मगफिरत भी करा सकते हैं।

इसीलिए हमने यहां पर रमज़ान के पहले अशरे की दुआ साफ़ और सरल शब्दों में लिखा है जिसे हर कोई आसानी से पढ़ कर समझ सके।

Pehle Ashre Ki Dua

यहां पर रमज़ान के पहले अशरे की दुआ हिंदी के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के साफ़ और आसान लफ्ज़ों में तर्जुमे के साथ लिखा है।

जिसे आप अपने मुताबिक़ भाषा में सही से पढ़ कर समझ जाएं और पहले अशरे तक इस दुआ को हर रोज़ ज्यादा से ज्यादा आसानी से पढ़ सकें।

Pehle Ashre Ki Dua In Hindi
Pehle Ashre Ki Dua

Pehle Ashre Ki Dua In Hindi

रब्बिग़ फिर वर-हम वा अन्ता ख़ैर-उर-राहिमीन

Read Here: Dusre Ashre Ki Dua

Pehle Ashre Ki Dua In Arabic

رَبِّ اغْفِرْ وَارْحَمْ وَأَنْتَ خَيْرُ الرَّاحِمِينَ

Must Read: Teesre Ashre Ki Dua

Pehle Ashre Ki Dua In English

Rabbig Fir War-Ham Waa Antaa Khairur-Raahimeen.

Pehle Ashre Ki Dua Ka Tarjuma

अल्लाह! मुझे माफ कर दो और मुझ पर रहम करो आप सब से अधिक दयालु हैं

अंतिम लफ्ज़

अब तक तो आप भी ऐसी छोटी ही सही लेकीन पॉवरफुल दुआ यानी पहले अशरे की दुआ जान ही गए होंगे और हर रोज रमज़ान महीने में 10 दिन तक ज़रूर पढ़ेंगे।

यहां पर हमने पहले अशरे की दुआ साफ़ और सही शब्दों में लिखा था जिसे आप पढ़ कर समझ सकें अगर अभी भी कोई डाउट हो तो कॉन्टेक्ट अस के ज़रिए जरूर पूछें।

अगर यह दुआ आपको अच्छा और सही लगा हो तो आप ऐसी दुआ को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जरूर पहुंचाएं ताकि सभी लोग ऐसी दुआ को जान सकें।

My name is Muhammad Ittequaf and I'm the Editor and Writer of Duaein. I'm a Sunni Muslim From Ranchi, India. I've experience teaching and writing about Islam Since 2019. I'm writing and publishing Islamic content to please Allah SWT and seek His blessings.