आज़ यहां पर आप एक बहुत ही खुबसूरत व बरकत से भरी दुआ यानी कि Istikhara Ki Dua जानेंगे जो बहुत ही आला दुआ है।
हम सभी को इस दुआ को अपने बेहतरी और खैर तलब के लिए जरूर पढ़ना चाहिए जिसे हमारी लाईफ में सही और अच्छा हो।
इसीलिए जब भी आपके सामने किसी भी चीज़ को करते वक्त कई सारे ऑप्शन आए तो आप भी ज़रूर एक दफा इस दुआ को पढ़ें।
Istikhara Ki Dua
यहां पर इस्तिखारा की दुआ हिंदी के साथ साथ इंग्लिश और अरबी के बहुत ही साफ़ और आसान लफ्ज़ों में तर्जुमे के साथ लिखा है।
जिसे आप अपने मुताबिक़ साफ़ और सही तरीके से आसान भाषा में पढ़ सकें और फिर कहीं पर भी इस्तिखारा की दुआ दोबारा ना देखना पड़े।
Istikhara Ki Dua In Hindi
अल्लाहुम्मा इन्नी अस्तखिरू क बेइल्मिक व अस्तकदिरु क बे कुदरतिक व अस अलु क मिन फजलिकल अज़ीम फ इन्न क तक्दीरु वला अकदिर व ताअलमु वला आअलम व अन त आलमुल गुयुब अल्लाहुम्म इन कुन त ताअलमु अन्न हाज़ल अम्र खैरूल्ली फि दीनी व मआसी व आकिबती अम्री फक दुरहु ली व यस्सिरहु ली सुम्म बारिकली फिही व इन कुन त ताअलमु अन्न हाजल अम्र सर्रूलि फि दीनी व मआसी व आकिबती अम्री फसरिफहु अन्नि व असरिफनी अन्हुं वकदुर लि यल खैर हयसु का न सुम्म अर्जिनी बिही
नोट: हाजल अम्र के जगह पर अपना जरूरत को जुबान से बोलें इस तरह से कि ऐ मेरे अल्लाह इसे मैं करूं या ना करूं?
Read Also: Salatul Hajat Ki Dua
Istikhara Ki Dua In Arabic
اللَّهُمَّ إِنِّي أَسْتَخِيرُكَ بِعِلْمَكَ، وَأَسْتَقْدِرُكَ بِقُدْرَتِكَ، وَأَسْأَلُكَ مِنْ فَضْلِكَ الْعَظِيمِ، فَإِنَّكَ تَقْدِرُ وَلَا أَقْدِرُ، وَتَعْلَمُ، وَلَا أَعْلَمُ، وَأَنْتَ عَلَّامُ الْغُيُوبِ، اللَّهُمَّ إِنْ كُنْتَ تَعْلَمُ أَنَّ هَذَا الْأَمْرَ- خَيْرٌ لِي فِي دِينِي وَمَعَاشِي وَعَاقِبَةِ أَمْرِي- عَاجِلِهِ وَآجِلِهِ- فَاقْدُرْهُ لِي وَيَسِّرْهُ لِي ثُمَّ بَارِكْ لِي فِيهِ، وَإِنْ كُنْتَ تَعْلَمُ أَنَّ هَذَا الْأَمْرَ شَرٌّ لِي فِي دِينِي وَمَعَاشِي وَعَاقِبَةِ أَمْرِي- فَاصْرِفْهُ عَنِّي وَاصْرِفْنِي عَنْهُ وَاقْدُرْ لِيَ الْخَيْرَ حَيْثُ كَانَ ثُمَّ أَرْضِنِي بِهِ
Istikhara Ki Dua In English
Allahumma inni Astakhiru Ka Be-ilmik Wa Astakdiru Ka Be Kudratika Wa As Aluka Meen Fazleekal Azeem Fa inna Ka Takdiru Wala Akadir Wa Ta’almu Walaa Aa’alam wa Anta Aalmul Guyub Allahumma inna Kunta Ta’almu Anna Hazal Amra Khairulli Fee Deeni Wa Ma’aasi Wa Aakibati Amri Faq Durhoo Lee Wa Yassirahu Lee Summa Bareekali Fihi wa inna Kunta Ta’almu Anna Hazal Amra Sarruli Fi Deeni wa Ma’aasi Wa Aakibati Amri Fasrifahu Anni Wa Asrifni Anhu Wakadur Liyal Khair Haysu Ka-na Summa Arzini Beehi.
Istikhara Ki Dua Ka Tarjuma
इलाही मैं तुझ से तेरे इल्म के जरिए खैर की दरख्वास्त करता हूं और तेरी कुदरत से तेरी मदद और तेरी इस्तकामत चाहता हूं मैं कादिर नहीं हूं साहबे कुदरत तू है मैं नादान हूं तु दाना है इलाही गैब का इल्म तुझ ही को है इलाही तू जानता है।
यह काम मेरे दीन मेरे दुनिया मेरी आखीरत और मेरा अंजाम में बेहतर है जल्दी या देर में फायदा देने वाली ही चीज़ जो मेरे हक में बेहतर हो और मेरे लिए फायदा बख्श हो वह मेरे लिए मुकद्दर और आसान कर उसमें मुझे बरकत दे।
और अगर ऐसी न हो तो मुझ से दुर रख और जिस जगह मैं हूं वहां मेरे लिए नेकी और आसान कर दे जब तक मैं दुनिया में रहूं मुझे अपने हुक्म में खुशनूद कर तू अरहमर्राहिमीन है।
अंतिम लफ्ज़
अब तक तो आप भी इस खुबसूरत और बा बरकत भरी इस्तिखारा की दुआ पढ़ कर जान गए होंगे और जरूरत के मुताबिक़ इसे जरूर पढ़ेंगे।
हमने यहां पर इस दुआ को तीनों मशहूर जबान यानि हिंदी, इंग्लिश और अरबी में लिखा था जिसे सभी अपने मुताबिक़ आसानी से पढ़ सकें।
अगर पढ़ने में कोई दिक्कत आई हो या फिर कुछ डाउट भी हो तो आप हमसे अपने सवाल कॉन्टेक्ट मि पेज के ज़रिए जरूर पूछें।
1 thought on “Istikhara Ki Dua । इस्तिखारा की दुआ हिंदी, अरबी और इंग्लिश में”
Comments are closed.