आज यहां पर आप एक बहुत ही उम्दा और आला महफूज से भरी दुआ यानी कि Hadsat Se Bachne Ki Dua जानेंगे जो बहुत खुबसूरत दुआ है।
इस दुआ को आपको घर से निकलने पर और कहीं जानें से पहले एक मरतबा ज़रूर पढ़ना चाहिए जिसे आप इफाजत फ़रिश्ते कर सकें।
इससे कब्ल आप यहां पर इस दुआ को सही सही पढ़ कर समझ लें ताकि जब आप जरूरत पर पढ़ें तो पढ़ते वक्त लफ्ज की अदायगी सही से हो सकें।
Hadsat Se Bachne Ki Dua
हमने यहां पर हादसात से बचने की दुआ को हिंदी के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के भी बहुत ही साफ़ और आसान लफ्ज़ों में लिखा है।
जिसे आप अपने पसंदीदा जबान में इस दुआ को सही सही आसानी से पढ़ सकें और फिर कहीं पर भी दोबारा से यह दुआ नहीं खोजनी पड़े।
Hadsat Se Bachne Ki Dua In Hindi
अल्लाहुम्मा अंता रब्बी ला इला ह इल्ला अंत अलयका तवक्कलतु व अंत रब्बुल अर्शिल करीम माशा अल्लाहु कान वामा लम यशा लम यकुन वला हवला वला कुव्वता इल्ला बिल्लाहिल अलीइल अज़िम आअलमु अन्नल्लाह अला कुल्ली शायिन कदिर व ‘अन्नल्लाह कद अहाता बी कुल्ली सयिन इल्मन . अल्लाहुमा इन्नी अउजू बिका मिन शर्री नफ्सी वमीन शर्री कुल्ली दब्बतिन अंत अखिजुन बिना सियतिहा इन्न रबी अला सिरातिम मुस्तकीम।
Must Read: Safar Ki Dua
Hadsat Se Bachne Ki Dua In Arabic
اللَّهُمَّ أَنْتَ رَبِّي لَا إِلَٰهَ إِلَّا أَنْتَ، عَلَيْكَ تَوَكَّلْتُ وَأَنْتَ رَبُّ الْعَرْشِ الْكَرِيمِ. مَا شَاءَ اللَّهُ كَانَ وَمَا لَمْ يَشَأْ لَمْ يَكُنْ، وَلَا حَوْلَ وَلَا قُوَّةَ إِلَّا بِاللَّهِ الْعَلِيِّ الْعَظِيمِ. أَعْلَمُ أَنَّ اللَّهَ عَلَى كُلِّ شَيْءٍ قَدِيرٌ، وَأَنَّ اللَّهَ قَدْ أَحَاطَ بِكُلِّ شَيْءٍ عِلْمًا. اللَّهُمَّ إِنِّي أَعُوذُ بِكَ مِنْ شَرِّ نَفْسِي وَمِنْ شَرِّ كُلِّ دَابَّةٍ أَنْتَ آخِذٌ بِنَاصِيَتِهَا، إِنَّ رَبِّي عَلَى صِرَاطٍ مُسْتَقِيمٍ.
Hadsat Se Bachne Ki Dua In English
Allahumma Anta Rabbi La illaha ilaa Anta Alayka Tawakkalatoo Wa Anta Rabbul Arshil Kareem Mashaallahu Ka’n Wamaa Lam Yasha Lam Yakun Wala Hawla Wala Quwwataa illa Billahil Alieil Azeem Aa’alamu Annallah Ala Qulli Shayin Kadir Wa Annallah Qad Ahata Bi Qulli Sayin Eilman Allahumma inni Aujoobikaa Min Sharri Nafsi Wamin Sharri Qulli Dabbteen Anta Akhijun Bina Siyatiha inna Rabbi Ala Siratim Mustaqeem
Hadsat Se Bachne Ki Dua Ka Tarjuma
ऐ अल्लाह तू मेरा रब है तेरे सिवा कोई इबादत के लायक नहीं तुझ पर ही मैंने भरोसा किया और तू अर्शे करीम का परवरदिगार है जो अल्लाह चाहता है वो होता है और नहीं चाहता वो नहीं होता और नेकी करने और गुनाहों से बचने की तौफीक अल्लाह की तरफ से है जो बुलंद और अज़मत वाला है मेरा अक़ीदा है के अल्लाह हर चीज़ पर क़ादिर है और अल्लाह के इल्म ने तमाम चीज़ों का इहाता किया हुआ है ऐ अल्लाह मैं आपकी पनाह चाहता हूं अपने नफ़्स के शर से और हर हैवान से शर से जी तेरे कब्ज़ा क़ुदरत में हैं बेशक मेरा रब सीधी राह पर है|
अंतिम लफ्ज़
अब तक तो आप भी सही सही और आसानी से इस दुआ को पढ़ और समझ कर सही से पढ़ना सीख गए होंगे और अब आसानी से सही दुआ पढ़ सकेंगे।
हमने यहां पर इस दुआ को बहुत ही साफ़ और खुबसूरत लफ्ज़ों में लिखा था जिसे आप आसानी से पढ़ और समझ कर अमल में ला सकें।
अगर इसे पढ़ने में या पढ़ने के बाद भी कोई सवाल या फिर किसी तरह का कोई डाउट भी हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट मि पेज के ज़रिए जरूर पूछें।