Tahajjud Ki Dua । तहज्जुद की नमाज़ की दुआ हिंदी अरबी और इंग्लिश में

आज के इस खुबसूरत लेख में आप एक बहुत ही उम्दा व आला दुआ यानी कि Tahajjud Ki Dua जानेंगे जो बहुत ही रहमत व बरकत भरी दुआ है।

इस दुआ को नमाज़ ए तहज्जुद के बाद पढ़ने से आपके हर छोटे बड़े ख्वाहिशात पूरे होंगे इंशाल्लाह और आपकी हर छोटी बड़ी दुआ कुबूल होगी।

इसीलिए आप यहां पर दुआ के हर एक लफ्ज़ को सही से और सुकून के साथ बैठ कर पढ़ें ताकि इसकी रहमत व बरकत हासिल हो सके।

Tahajjud Ki Dua

यहां पर हमने तहज्जुद की नमाज़ की दुआ हिंदी जबान के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के बहुत ही साफ़ और आसान लफ्ज़ों में लिखा है।

जिसे आप सभी अपने अपने पसंदीदा जबान में सही से पढ़ सकें और फिर कहीं पर भी दोबारा से इस दुआ को नहीं देखना पड़े।

Tahajjud Ki Dua In Hindi
Tahajjud Ki Dua

Tahajjud Ki Dua In Hindi

अल्लाहुम्म लकल हम्दु अन्त नूरुस् समावाति वल अर्जि व मन फीहिन्न व लकल हम्दु अन्त कयिमुस् समावाति वल अर्जि व मन फीहिन्न अन्तल हक्कु व अदुकल हक्कु व लिकाउकल हक्कु वल जन्नतु हक्कुन वन्नारू हक. नबियु क मुहम्मदुन हक्कुन वस्सा अतु हक. अल्लाहुम्म ल क असलमतु व बि क आमन्तु व अलैक तवक्कल्तु व इलै क अनब्तु व बि क खासम्तु व इलै क हाकम्तु कगफिरली मा कद दम्तु व मा अख्खरतु व मा अ स् रतु व अन्त इलाही ला इलाह इल्ला अन्त

Read Here: Salatul Hajat Ki Dua

Tahajjud Ki Dua In Arabic

اللَّهُمَّ لَكَ الْحَمْدُ أَنْتَ نُورُ السَّمَوَاتِ وَالأَرْضِ وَمَنْ فِيهِنَّ وَلَكَ الْحَمْدُ أَنْتَ قَيِّمُ السَّمَوَاتِ وَالأَرْضِ وَمَنْ فِيهِنَّ، أَنْتَ الْحَقُّ وَعْدُكَ الْحَقُّ، وَلِقَاؤُكَ حَقٌّ وَالْجَنَّةُ حَقًّ، وَالنَّارُ حَقٌّ نَبِيُّكَ مُحَمَّدٌ حَقٌّ وَالسَّاعَةُ حَقٌّ اللَّهُمَّ لَكَ أَسْلَمْتُ، وَبِكَ آمَنْتُ وَعَلَيْكَ تَوَكَّلْتُ، وَإِلَيْكَ أَنَبْتُ، وَبِكَ خَاصَمْتُ، وَإِلَيْكَ حَاكَمْتُ، فَاغْفِرْ لِي مَا قَدَّمْتُ وَمَا أَخَّرْتُ، وَمَا أَسْرَرْتُ وَ أَنْتَ لاَ إِلَهَ إِلاَّ أَنْتَ

Tahajjud Ki Dua In English

Allahumma Lakal Hamdoo Anta Nurus-samaawati Wal Arzee Wa Man Fiheenn Wa Lakal Hamdoo Anta Qayimus Samaawati Wal Arzee Wa Man Fiheenn Antal Hakoo Wa Adukal Hakku Wa Leeka’ukal Hakku Wal Zannatu Haqqun Wannaru Haq Nabiyu Ka Muhammadun Haqqun Wasaa’ Atu Haq Allahumma La Ka Asalamatu Wa Bi Ka Aamantu Wa Alaika Tawakkaltu w ilaika Anbtu Wa Bi Ka Khasmatu Wa ilaika Haaqmatu Kagfirlee Maa Qad Damtoo Wa Maa Akhkhratu Wa Maa Asr-ratu Wa Anta ilaahi Laa ilaha illa Anta.

Tahajjud Ki Dua Ka Tarjuma

इलाही तेरे लिए हम्द आसमान व जमीन और जो कुछ इनमें मौजूद सब का तू कायम रखने वाला और तेरे लिए हम्द है तू ही नूर सब का जो भी आसमान और जमीन पर मौजूद है सब तेरे लिए हम्द है तू सब का बादशाह है और तेरे लिए सब हम्द है तू और तेरा वाअदा और तेरा कौल हक है और तुझ से मिलना यानी कियामत भी हक है।

दोजख, अम्बिया और मोहम्मद सल्लल्लाहु तआला अलैहि व सल्लम हक हैं ऐ अल्लाह तेरे लिए इस्लाम लाया और तुझ पर इमान लाया और तुझ पर ही तवक्कुल किया और तेरी तरफ रुजु किया और तेरी मदद से खुसूमत की और तेरी ही तरफ फैसला लाया।

तू बख्श दे मेरे लिए वह गुनाह जो मैंने पहले और पीछे किया या फिर छिपा कर किया और एलानीया किया और वो गुनाह जो तू मुझ से ज्यादा जानता है तू ही आगे बढ़ाने और पीछे हटाने वाला है तेरे सिवा कोई मा’बुद नहीं।

अंतिम लफ्ज़

अब तक तो आप भी आसानी से पढ़ कर तहज्जुद की दुआ जान ही गए होंगे और तहज्जुद की नमाज़ के बाद ज़रूर इस दुआ को पढ़ेंगे इंशाल्लाह।

हमने यहां पर तहज्जुद की नमाज़ की दुआ सही और साफ़ शब्दों में तीनों मशहूर जबानों में लिखा था जिसे आप सही से दुआ पढ़ सकें।

अगर पढ़ने या समझने में कहीं कोई दिक्कत हुई हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट अस पेज के ज़रिए जरूर पूछें हम जवाब जरूर पेश करेंगे।

My name is Muhammad Ittequaf and I'm the Editor and Writer of Duaein. I'm a Sunni Muslim From Ranchi, India. I've experience teaching and writing about Islam Since 2019. I'm writing and publishing Islamic content to please Allah SWT and seek His blessings.

1 thought on “Tahajjud Ki Dua । तहज्जुद की नमाज़ की दुआ हिंदी अरबी और इंग्लिश में”

Comments are closed.