आज़ के इस खुबसूरत लेख में आप एक बहुत ही उम्दा दुआ यानी कि Susti Ki Dua जानेंगे जो बहुत ही ख़ास और आला दुआ है।
ज़िंदगी में जब कभी भी आप थके थके सुस्त महसूस करें तो इस दुआ को फुल इंटेंशन और यकीन के साथ एक मरतबा ज़रूर पढ़ें।
इसे न आपकी केवल सुस्ती या थकावट दूर होगी बल्कि इस के साथ आप में एक पॉजिटिव एनर्जी भी आएगी जो जिसे आप हैप्पिली फील करेंगे।
Susti Ki Dua
हमने यहां पर सुस्ती ख़त्म करने की दुआ हिंदी लैंग्वेज के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के भी बहुत ही आसान और साफ़ लफ्ज़ों में लिखा है।
जिसे आप सब अपने अपने अनुसार सही से इस दुआ को अपने पसंदीदा भाषा में पढ़ सकें और फिर कहीं पर भी देखना ना पड़े।
इसके साथ साथ हम ने इस बात पर भी गौर करके समाधान लिखा है जिस पर अमल करके आप आज ही अपनी समय का सही से उपयोग कर सकते हैं।
Must Read: Rabbana Atina Dua
Susti Ki Dua In Hindi
अल्लाहुम्मा इन्नी अउजुबिका मिनल हम्मी वल-हजनी वल-अजजि वल-कसलि वल-बुखलि वल-जुबनि वल दलाइद-दयनी व गलाबतिर-रिज़्जाल
Refrenced: Hisn Al-Muslim 137
Susti Ki Dua In Arabic
اللَّهُمَّ إِنِّي أَعُوذُ بِكَ مِنَ الْهَمِّ وَالْحَزَنِ، وَالْعَجْزِ وَالْكَسَلِ وَالْبُخْلِ وَالْجُبْنِ، وَضَلَعِ الدَّيْنِ وَغَلَبَةِ الرِّجَالِ
Susti Ki Dua In English
Allahumma inni Aujoobikaa Minal Hammi Wal Hazni Wal Ajzi Wal Kasli Walbukhli Wal Wal Jubni Wal Dalaeed Dayni Wa Galabatir Rijjal
Susti Ki Dua Ka Tarjuma
ऐ अल्लाह मैं पनाह मांगता हूं परेशानी और गम से आजिज़ी और सुस्ती से कंजूसी और बुजदिली से कर्ज के चढ़ जाने से और लोगों के ग़ालिब आ जाने से
अधिक एनर्जेटिक बनने का सही तरीका
- कुछ भी करने से पहले एक प्लान बनाए।
- सबसे पहले सबसे छोटा काम को करें।
- काम से मिलने वाली फ़ायदा के बारे में सोचे।
- अगर आप यह नहीं करते हैं तो इससे क्या असर पड़ेगा।
- मकसद के लिए जीना सीखें और सब चीज़ वक्त पर करें।
- यह सभी बातें छोटी है लेकीन बहुत ही इंपोर्टेंट और प्रभावी है।
अंतिम लफ्ज़
अब तक तो आप भी आसानी से सुस्ती दूर करने के दुआ को बहुत ही आसानी से पढ़ कर समझ गए होंगे और अमल में भी जरूर लाएंगे।
हमने यहां पर दुआ के साथ साथ और भी कई सारी अच्छी बातें जो आपके लिए फायदेमंद हो उसे बहुत ही साफ़ और आसान शब्दों में बताया था।
जिसे आप पढ़ और समझ कर अमल में ला कर सुस्ती से दूर रह सकें अगर अभी भी आपके मन में कोई डाउट हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट मि पेज के ज़रिए जरूर पूछें।