आज़ यहां पर आप एक बहुत ही बरकत व रहमत भरी दुआ यानी कि Surma Lagane Ki Dua जानेंगे जो बहुत ही आला दुआ है।
हमेशा सुरमा लगाने से कब्ल इस दुआ को एक मरतबा ज़रूर पढ़ना चाहिए जिसे आपको सुरमा के साथ साथ दुआ से भी फ़ायदा पहुंचेगी।
इससे पहले आप यहां पर इस दुआ को ध्यान से पढ़ और समझ कर अपने जेहन में बसा लें ताकि पढ़ते वक्त किसी तरह ताखीर या गलती न हो।
Surma Lagane Ki Dua
हमने यहां पर आंखों में सुरमा लगाने की दुआ को हिंदी के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के भी बहुत ही साफ़ और आसान लफ्ज़ों में लिखा है।
जिसे आप अपने पसंदीदा के मुताबिक सही और आसान भाषा में इस दुआ को पढ़ सकें और फिर कहीं भी दोबारा से देखना ना पड़े।
Surma Lagane Ki Dua In Hindi
अल्लाहुम्मा मत्तअनी बिस्सम-ई वल ब-स_री
Must Read: Dard Ki Dua
Surma Lagane Ki Dua In Arabic
اللَّهُمَّ مَتِّعْنِى بِالسَّمْعِ وَالْبَصَرِ
Surma Lagane Ki Dua In English
Allahumma Matt’ani Bissam’ei Wal Bas-ree
Surma Lagane Ki Dua Ka Tarjuma
ऐ अल्लाह मुझे सुनने और देखने से बह रमन्द फरमा
Surma Lagane Ka Sunnat Tarika
- सुरमा हमेशा 3 या 5 बार लगाना चाहिए।
- सबसे पहले दाएं आंख में 3 मरतबा लगाना चाहिए।
- इसके बाद बाएं आंख में 2 मरतबा लगाना चाहिए।
- एक हदीस के मुताबिक सुरमा ताक तादाद में लगाना चाहिए।
- जिसने ऐसा किया अच्छा किया नहीं भी किया तो भी कोई बात नहीं।
अंतिम लफ्ज़
अब तक तो आप भी सही सही आसानी से सुरमा लगाने की दुआ को पढ़ और समझ कर अपने जेहन में बसा लिए होंगे और सुरमा लगाते वक्त जरूर पढ़ेंगे।
हमने यहां पर सुरमा लगाने की दुआ को बहुत ही साफ़ और आसान लफ्ज़ों में बताया था ताकि आपको पढ़ने और समझने में आसानी हो।
अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल या फिर किसी तरह का कोई डाउट भी हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट मि पेज के ज़रिए जरूर पूछें।