Sone Ki Dua । सोने की दुआ हिंदी, इंग्लिश और अरबी में जानें

आज यहां पर आप एक बहुत ही पाक व सुकून भरी दुआ यानी कि Sone Ki Dua जानेंगे जो बहुत ही खुबसूरत व बा बरकत भरी दुआ है।

हम सभी को सोने से पहले इस दुआ को एक दफा ज़रूर पढ़ कर सोना चाहिए जिसे तमाम रात हमें हर सांस के बदले नेकी अता हो।

ऐसे में आप यहां पर सोने से पहले की दुआ पढ़ और समझ कर याद रख लें ताकि हर बार सोने से पहले आसानी से पढ़ सकें।

Sone Ki Dua

हमने यहां पर हिंदी जबान के साथ साथ अरबी और इंग्लिश में भी Sone Ki Dua लिखा है, जिसे आप अपने पसंद की भाषा में सही सही पढ़ सकें।

फिर इसके बाद आपको कहीं भी दोबारा से सोने से पहले की दुआ व विर्द और आयत नहीं खोजनी पड़ेगी तो आप ध्यान से पढ़ और समझें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Sone Ki Dua In Hindi
Sone Ki Dua

Sone Ki Dua In Hindi

अल्लाहुम्मा बि-समिका अमूतु व अहया

Read Now: So Kar Uthne Ki Dua

Sone Ki Dua In Arabic

اللَّهُمَّ بِاسْـمِكَ أَمُوتُ وَأَحْيَا

Sone Ki Dua In English

Allahumma Bi-smika Aamutoo Wa Ahyaa

Sone Ki Dua Ka Tarjuma

ऐ अल्लाह मैं तेरे ही नाम के साथ मरता यानी सोता हूं और तेरे ही नाम के साथ जिन्दा यानी उठता हूं।

सोने से पहले की विर्द

  • 1 मरतबा सूरह इख्लास
  • 1 मरतबा सूरह फलक
  • 1 मरतबा सूरह नास
  • 1 मरतबा आयतल कुर्सी
  • फिर सोने की दुआ पढ़ें

इसके बाद अगर तुरंत न सोएं तो जिक्रे इलाही में मशगूल रह कर अपने नामाए आमाल में नेकियों का इज़ाफा करते रहें और दुआ भी करें।

यहां तक आपने पढ़ा और समझा कि सोने से पहले क्या पढ़ कर सोएं अब आईए आगे सोने का मसनून तरीका भी जानते हैं यह भी बहुत महत्वपूर्ण है।

सोने का मसनून तरीका

  • बा वजु सोए अगर उसी रात इंतकाल हो जाए तो उसे शहादत का दर्जा अता होगा।
  • यह हुजूरे अकरम सलल्ललाहु अलैहि वसल्लम का फरमाने आलीशान है।
  • जब भी आप सोने जाएं उसे कब्ल अपने बिस्तर को सही तरीक़े से झाड़ लें।
  • आपका बेड का दिशा पूरब व पश्चिम हो या सोते समय माथा पश्चिम की ओर करें।
  • एक हदीस पाक के मुताबिक जो मुसलमान सोते वक्त आयतुल कुर्सी पढ़ ले।
  • तो वह खुद और उनके पड़ोसी अमनो अमान में शैतान से भी महफूज रहेंगे।
  • सोने से पहले तीनों कुल सुरह इख्लास, सुरए फलक व सुरए नास पढ़ने से इन्सान शैतान के शर से महफूज़ रहता है।
  • सोते वक्त इस बात का ज़रूर खयाल रखें कि टांग पर टांग न टिकी हो बल्कि दोनों पैर सीधा रखना चाहिए।

अंतिम लफ्ज़

अब तक तो आप भी आसानी से सोने से पहले की दुआ पढ़ और समझ कर याद कर लिए होंगे और सोने से पहले पढ़ कर सारी रात सुकून पाएंगे।

हमने यहां पर दुआ के साथ साथ और भी बेहतरीन ज़रूरी बातें बहुत ही साफ़ और आसान लफ्ज़ों में बताया जिसे आप आसानी से समझ सकें।

अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल या फिर किसी तरह का कोई कंफ्यूजन भी हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट मि के ज़रिए जरूर पूछें।

My name is Muhammad Ittequaf and I'm the Editor and Writer of Duaein. I'm a Sunni Muslim From Ranchi, India. I've experience teaching and writing about Islam Since 2019. I'm writing and publishing Islamic content to please Allah SWT and seek His blessings.