tahajjud ki namaz ka tarika in hindi – तहज्जुद की नमाज़ का तरीका
तहज्जुद की नमाज़ का तरीका यह है कि पहले सोया जाए, फिर रात के आख़िरी हिस्से में उठकर नमाज़ पढ़ी जाए। इसमें नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से मुख़्तलिफ़ रकअतें मंकूल हैं। बेहतर यह है कि 8 रकअतें पढ़ी जाएं, लेकिन अगर कोई 2 या 4 रकअत पढ़ता है, तो यह भी जायज़ है।