Neend Aane Ki Dua । नींद आने की दुआ हिंदी, अरबी और इंग्लिश में

आज यहां पर आप एक बहुत ही चैन व सुकून की दुआ यानी कि Neend Aane Ki Dua जानेंगे जो बहुत ही आला दुआ है।

अगर आपको बिस्तर पर जाने के बाद नींद नहीं आती है तो ऐसे में आप उसी वक्त इस दुआ को पढ़ कर सुकून की नींद ले सकेंगे।

हमने इसीलिए यहां नींद आने की दुआ को बताया है जिसे आप आसानी से पढ़ कर याद रख सकें और नींद नहीं आने पर इसे पढ़ कर नींद पा सकें।

Neend Aane Ki Dua

हमने यहां पर नींद आने की दुआ हिंदी के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के भी साफ और आसान लफ्ज़ों में तर्जुमा के साथ लिखा है।

जिसे आप अपने मुताबिक़ सही और आसान भाषा में सही सही इस दुआ को पढ़ कर फ़ायदा ले सकें और फिर कहीं देखना ना पड़े।

Neend Aane Ki Dua In Hindi
Neend Aane Ki Dua

Neend Aane Ki Dua In Hindi

अल्लाहुम्मा ग़ार-तिन्नुजूमु व हदा अतिल उयूनु व अन-त हय्युन क़य्यूमुन ला ता ख़ुजु क सि न तौं व ला नउम या हय्यु या क़य्यूमु अहदि लयली व अनिम अयनी

Read Here: Sone Ki Dua

Neend Aane Ki Dua In Arabic

اللَّهُمَّ غَارَتِ النُّجُومُ وَهَدَأَتِ الْعُيُونُ وَأَنْتَ حَيٌّ قَيُّومٌ لَا تَأْخُذُكَ سِنَةٌ وَلَا نَوْمٌ يَا حَيُّ يَا قَيُّومُ أَهْدِئْ لَيْلِي وَأَنِمْ عَيْنِي

Neend Aane Ki Dua In English

Allahumma Gaar’Tinnuzum Wa Hadaa Ateel Uyoon Wa Anta Hayyun Qayyumun La Taa Khujoo Ka Sintaun Wa Laa Na’um Ya Hayyu Ya Qayyumu Ahdee Layli Wa Anim Aynee

Neend Aane Ki Dua Ka Tarjuma

ऐ अल्लाह! सितारे दूर चले गए और आंखों ने आराम लिया और तू ज़िंदा है और क़ायम रखने वाला है तुझे न ऊंघ आती है न नींद आती है ऐ ज़िंदा और क़ायम रखने वाले इस रात को मुझे आराम दे और मेरी आंख को सुला दे।

नींद आने के लिए इन बातों पर भी गौर करें।

यह मसला अक्सर आजकल के नौजवान बच्चों में देखने को मिल रहा है इसे दूर करने के लिए आप निम्नलिखित बात पर गौर करें:

  • ओवरथिंक करने से बचें।
  • कम से कम स्क्रीन पर वक्त गुजारें।
  • हर काम को सही लगन के साथ करें।
  • हमेशा रब का शुक्रिया अदा करें।
  • आपके पास कुछ हो तो भी सही।
  • और ना हो तो भी सही सब को सब नहीं मिलता।
  • लाइफ किसी का भी स्क्रिप्टेड नहीं है।
  • मुश्किलें आती जाती रहती है।
  • हर रोज़ समय पर उठें।
  • हर काम को सही समय पर करें।
  • इसे आपके अंदर खुशी भरेगी।

आप इतनी बातों पर गौर करें और सोने से एक आध घंटा पहले से मोबाइल से दूर रहें और बिस्तर पर लेट कर हरगिज़ ना देखें।

ऐसा आप हर रोज़ करें जब तक आपकी आदत ना लग जाए शुरू के कई दिन तो आपको दिक्कत होगी लेकिन कुछ ही दिनों में आदत लग जाएगी।

अंतिम लफ्ज़

अब तक तो आप भी आसानी से नींद आने की दुआ पढ़ और समझ कर याद कर लिए होंगे और नींद नहीं आने पर इसे पढ़ कर सारी रात सुकून पाएंगे।

हमने यहां पर दुआ के साथ साथ और भी बेहतरीन ज़रूरी बातें बहुत ही साफ़ और आसान लफ्ज़ों में बताया जिसे आप आसानी से समझ सकें।

अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल या फिर किसी तरह का कोई कंफ्यूजन भी हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट मि के ज़रिए जरूर पूछें।

My name is Muhammad Ittequaf and I'm the Editor and Writer of Duaein. I'm a Sunni Muslim From Ranchi, India. I've experience teaching and writing about Islam Since 2019. I'm writing and publishing Islamic content to please Allah SWT and seek His blessings.