Nazar Ki Dua । नजर की दुआ हिंदी, अरबी और इंग्लिश में

आज यहां पर आप एक बहुत ही खुबसूरत व आफियत भरी दुआ यानी कि Nazar Ki Dua जानेंगे जो बहुत ही ख़ास व उम्दा दुआ है।

हम सभी इस दुआ को बुरी नजर से बचने व दूर करने के लिए पढ़ते हैं जिसे हम नज़र बद से होने वाली परेशानी से निजात पाते हैं।

हमने इसीलिए इस दुआ को यहां पर बहुत ही साफ़ और आसान लफ्ज़ों में बताया है जिसे आप आसानी से पढ़ और समझ कर जेहन में बसा सकें।

Nazar Ki Dua

यहां पर नजर की दुआ हिंदी के साथ साथ अरबी और इंग्लिश लैंग्वेज में भी बताई गई है जिसे आप अपने पसंद की जबान में सही सही पढ़ सकें।

Nazar Ki Dua In Hindi
Nazar Ki Dua

Nazar Ki Dua In Hindi

अउजुबि कलिमातिल् लाहित ताम्मति मिन सर्रि कुल्ली सयतानीन व हाम्मातिन. व मिन सर्रि कुल्ली ऐनिन लाम्माति.

Nazar Ki Dua In Arabic

اَعُوْزُبِکَلِمَاتِ اللّٰهِ التَّامَّاتِ مِنْ شَرٌِ کُلِّ شَيْطٰانٍ وَّهَامَّتٍه. وَمِنْ سَرِّ کُلِّ عيْنٍ لّامَّتِه.

Nazar Ki Dua In English

Aujoobi Kalimaatil lahit Taammati Min Sarri Kulli Saytaanin Wa Hammateen. Wa Min Sarri Kulli Aenin Lammaati

Nazar Ki Dua Ka Tarjuma

मैं अल्लाह रब अल आलमीन के पूरे के पूरे कलिमात के साथ पनाह मांगता हूं बुरे चीज़, शैतान, और जहरीले बुरे चीज़ों से हर नुकसान पहुंचाने वाले चीजों से।

Must Read: Bukhar Ki Dua

बुरी नजर का वजीफा

नज़र बद से बचने का वजीफा जो अहादिस में आया है वो यह है कि माशाअल्लाह ला कुव्वता इला बिल्लाह इसे कसरत से पढ़ें।

ये बुरी नज़र तोड़ने के लिए बहुत ही बेहतरीन और कारगार वजिफा है।

नज़र बद से बचने के लिए आप इस दुआ को हमेशा सबो रोज़ कम अज़ कम एक बार तो ज़रूर पढ़ें।

ताकी आपके उपर किसी का भी बुरी नजर कभी न लगे जिसे आप हमेशा खुश व सुकुन के साथ रहें।

नज़र बद से बचने के लिए सूरह अलम नशरह की तिलावत करें।

इसे पढ़ने से अल्लाह तबारक व तआला पढ़ने वाले को सुरक्षा देता है।

जिसे आप हमेशा जादु टोना और बुरी नज़र से महफुज रहेंगे इंशाअल्लाह तआला।

For More Visit at: IslamQ&A

अंतिम लफ्ज़

अब तक तो आप भी नजर की दुआ जान गए होंगे और इस छोटी सी दुआ को याद भी रख लिए होंगे जिसे हमेशा नजर लगने पर इस दुआ को पढ़ेंगे।

हमने यहां पर दुआ के साथ साथ नजर से बचने का वजीफा भी बहुत ही साफ़ और आसान लफ्ज़ों में लिखा था जिसे आप आसानी से समझ सकें।

अगर अभी भी आपके मन में कोई डाउट हो या फिर किसी तरह का कोई सवाल भी हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट अस पेज के ज़रिए जरूर पूछें।

My name is Muhammad Ittequaf and I'm the Editor and Writer of Duaein. I'm a Sunni Muslim From Ranchi, India. I've experience teaching and writing about Islam Since 2019. I'm writing and publishing Islamic content to please Allah SWT and seek His blessings.

1 thought on “Nazar Ki Dua । नजर की दुआ हिंदी, अरबी और इंग्लिश में”

Comments are closed.