Naya Kapda Pahnane Ki Dua । नया कपड़ा पहनने की दुआ हिंदी, अरबी और इंग्लिश में

आज यहां पर आप एक बहुत ही ख़ास व बेहतर दुआ यानी कि Naya Kapda Pahnane Ki Dua जानेंगे जो बहुत ही उम्दा और आला है।

हम सभी के लिए तमाम जरुरत की चीज़ों में से एक जरूरत कपड़ा भी है जो हमारे बदन को ढकने के साथ साथ अच्छी और खुबसूरत भी दिखाती है।

ऐसी अज़ीम और बेहतरीन चीज़ के लिए हमें अपने रब का जरूर शुक्रिया अदा करना चाहिए इसीलिए आप नए कपड़े पहनने से पहले इस दुआ को पढ़ें।

Naya Kapda Pahnane Ki Dua

यहां पर बेहतरीन अंडरस्टैंड के लिए नए कपड़े पहनने की दुआ हिंदी लैंग्वेज के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के क्लियर और सुन्दर लफ्ज़ों में लिखा है।

जिसे आप अपने अनुसार अच्छे से और सही से इस दुआ को पढ़ कर समझ सकें और फिर कहीं पर भी दोबारा से इस दुआ को तलाशना ना पड़े।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Naya Kapda Pahnane Ki Dua In Hindi
Naya Kapda Pahnane Ki Dua

Naya Kapda Pahnane Ki Dua In Hindi

अलहम्दु लिल्लाहिल लजी कसानी माओवारी बिही औरती व अत जम्मलू बिही फी हयाती

Read Here: Aaina Dekhne Ki Dua

Naya Kapda Pahnane Ki Dua In Arabic

الْحَمْدُ لِلَّهِ الَّذِي كَسَانِي مَا أُوَارِي بِهِ عَوْرَتِي وَأَتَجَمَّلُ بِهِ فِي حَيَاتِي

Naya Kapda Pahnane Ki Dua In English

Alhamdu Lillahil Lazi Kasaani Maaowaari Bihee Aurati Wa Ata Jammalu Bihee Fi Hayaati

Naya Kapda Pahnane Ki Dua Ka Tarjuma

सब तारिफे उस अल्लाह के लिए है जिसने मुझको कपड़ा पहनाया जिसे मैं अपनी शर्मगाह को छुपाता हूं और अपनी जिंदगी में इससे खूबसूरती हासील करता हूं।

नए कपड़े पहनने का तरीका

  • कपड़ा सीधी तरफ़ से पहनना चाहिए यह हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की सुन्नत है।
  • नबी ए अकरम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम का यही तरीका था।
  • हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम जब कमीज या कुर्ता पहनते तो दाहिने हाथ में पहले डालतें।
  • इसी तरह जब‌ सलवार या पजामा पहनते तो पहले दाहिने पैर में डालतें।
  • फिर बाएं पैर में डालें और कमीज या सलवार बाएं तरफ से उतारना शुरू करें।
  • कपड़ा पहनने से पहले झाड़ना भी हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम का सुन्नत है।
  • सलवार पैंट या तहबंद यानी लुंगी को टखनों के उपर ही रखना चाहिए।
  • क्योंकि हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने भी ऐसा ही किया है।

अंतिम लफ्ज़

अब तक तो आप भी इस खुबसूरत दुआ यानी कि नए कपड़े पहनने की दुआ पढ़ कर समझ गए होंगे और हमेशा नए कपड़े पहनने से पहले इस दुआ को पढ़ेंगे।

हमने यहां पर दुआ के साथ साथ और भी कई सारे अच्छी बातें बहुत ही सुन्दर और साफ़ लफ्ज़ों में लिख कर बताया था जिसे आप आसानी से समझ जाएं।

अगर यहां पर पढ़ कर समझने में कोई कसर बाकी रह गई हो या फिर किसी तरह का कोई डाउट भी हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट अस पेज के ज़रिए जरूर पूछें।

My name is Muhammad Ittequaf and I'm the Editor and Writer of Duaein. I'm a Sunni Muslim From Ranchi, India. I've experience teaching and writing about Islam Since 2019. I'm writing and publishing Islamic content to please Allah SWT and seek His blessings.