Musibat Ke Waqt Ki Dua । मुसीबत के वक्त की दुआ हिंदी, अरबी और इंग्लिश में

आज़ यहां पर आप एक बहुत ही बेहतर व सुकून भरी दुआ यानी कि Musibat Ke Waqt Ki Dua जानेंगे जो बहुत ही ख़ास और आला दुआ है।

इस दुआ को आप मुसीबत के वक्त दिल से यकीन के साथ पढ़ेंगे तो इंशाल्लाह आप बड़े से बड़े मुसीबत को भी आसानी से आसानी से पार कर पाएंगे।

इससे पहले आप यहां पर ध्यान से पढ़ और समझ कर जेहन में रख लें ताकि फिर दोबारा से कहीं ना देखना पड़े क्योंकि यह छोटी सी दुआ है।

Musibat Ke Waqt Ki Dua

हमने यहां पर मुसीबत के वक्त की दुआ को हिंदी लफ्ज़ के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के भी बहुत ही साफ़ और बेहतर लफ्ज़ों में बताया है।

जिसे आप अपने पसंद और जिस जबान में आपको आसान लगे उसी भाषा में सही सही आसानी से पढ़ कर समझ सकें और अमल में ला सकें।

Musibat Ke Waqt Ki Dua In Hindi
Musibat Ke Waqt Ki Dua

Musibat Ke Waqt Ki Dua In Hindi

इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिउन अल्लाहुम्मा जुरनि फी मुसिबती व खलुफ ली खैरिन मिन्हा

Read Here: Musibat Zada Ko Dekhne Ki Dua

Musibat Ke Waqt Ki Dua In Arabic

اِنَّالِلّٰہِ وَاِنَّااِلَیْہِ رَاجِعُوْنَ،اَللّٰھُمَّ أْجُرْنِیْ فِیْ مُصِیْبَتِیْ وَاَخْلُفْ لِیْ خَیْرًامِّنْھَا

Musibat Ke Waqt Ki Dua In English

Inna Lillahi Wa inna ilaihi Razioon Allahumma Jurni Fii Musibati Wa Khaluf Li Khaireen Minha

Musibat Ke Waqt Ki Dua Ka Tarjuma

हम अल्लाह ही के हैं और हम उसी के तरफ लौटने वाले हैं ऐ अल्लाह अजर दे मुझे मेरे सदमे में और बदले में दे मुझे ज्यादा उस से।

अंतिम लफ्ज़

अब तक तो आप भी आसानी से मुसीबत के वक्त में पढ़ी जाने वाली दुआ को पढ़ और समझ कर आसानी से जेहन में भी बसा ही लिए होंगे।

हमने यहां पर दुआ के सभी लफ्ज़ों तथा नुक्तों को बहुत ही सही और साफ़ तरीके से लिखा था जिसे आपको पढ़ने और समझने में आसानी हो।

अगर अभी भी आपके मन में कोई डाउट हो या किसी भी तरह का कोई सवाल भी हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट मि पेज के ज़रिए जरूर पूछें।

My name is Muhammad Ittequaf and I'm the Editor and Writer of Duaein. I'm a Sunni Muslim From Ranchi, India. I've experience teaching and writing about Islam Since 2019. I'm writing and publishing Islamic content to please Allah SWT and seek His blessings.