Mitti Dene Ki Dua । मिट्टी देने की दुआ हिंदी अरबी और इंग्लिश में

आज यहां पर आप एक बहुत ही ज़रूरी और उम्दा दुआ यानी कि Mitti Dene Ki Dua जानेंगे जो बहुत ही खुबसूरत और आला है।

यह बात थोड़ी हम सभी को हिट करेगी लेकीन सच्चाई यही है कि हम सभी को एक न एक दिन इस कायनात से जुदा हो कर मिट्टी में मिलना है।

इसीलिए जब भी हमारे दरमियान से कोई जुदा होता है तो उसे मिट्टी देते हैं और मिट्टी देते वक्त हमें कब्र पर मिट्टी देने की दुआ को ज़रूर पढ़ना चाहिए।

Mitti Dene Ki Dua

आप भी इस बात से वाकिफ ही होंगे कि कब्र पर तीन दफा मिट्टी दिया जाता है हमने यहां पर तीनों दफा मिट्टी देने की दुआ बताया है।

जिसे आप सही से पढ़ कर समझ जाएं और फिर मिट्टी देते वक्त आसानी से इस दुआ को पढ़ सकें इसके बाद कहीं भी मिट्टी देने की दुआ नहीं देखनी पड़ेगी।

Mitti Dene Ki Dua In Hindi
Mitti Dene Ki Dua

पहली दफा मिट्टी देने की दुआ

मिनहा खलक ना कुम

مِنْهَا خَلَقْنَاکُمَْ

Minha Khalaq Na Kum

दुसरी दफा मिट्टी देने की दुआ

व फिहा नुईदुकुम

وَفيْهَا نُعيْدُکُمْ

Wa Feeha Nooidukoom

तिसरी दफा मिट्टी देने की दुआ

व मिनहा नुखरि जुकुम तारतन उखरा

وَمِنْهَا نُخْرِ جُکُمْ تَارَتهً اُخْرٰى

Wa Minha Nukhri Zukum Tartan Ukhra

Mitti Dene Ki Dua Ka Tarjuma

मिनहा खलक ना कुम

उसी जमीन से हमने तुमको पैदा किया

व फिहा नुईदुकुम

और उसी में तुम को लौटाएंगे

व मिनहा नुखरि जुकुम तारतन उखरा

और उसी से दोबारा तुमको निकालेंगे

कब्र पर मिट्टी देने का तरीका

  • मिट्टी देने में मुस्तहब यह है कि सिरहाने की तरफ़ दोनों हाथों से मिट्टी उठाना शुरू करें।
  • फिर उठाकर पहली बार मिट्टी डालते हुए मिनहा खलक ना कुम पढ़ें।
  • इसके बाद दुसरी दफा भी मिट्टी उठाएं और दुसरी बार व फिहा नुईदुकुम पढ़ें।
  • फिर मिट्टी कब्र पर डाल दें यह आपकी मिट्टी देने की दुसरी दफा हुई।
  • अब तीसरी बार में व मिनहा नुखरि जुकुम तारतन उखरा दुआ पढ़कर मिट्टी डालें।
  • और हमेशा यानी तीनों बार मिट्टी आराम और नर्मी से कब्र पर डालें।
  • अगर आपके पास वक्त हो तो सभी को मिट्टी डालते तक खड़े रह कर दुआ पढ़ें।
  • सभी लोग को मिट्टी देते वक्त आप जोर जोर से मिट्टी देने की दुआ पढ़ते रहें।
  • ऐसा करने यानी सभी को मिट्टी देते वक्त तक मिट्टी देने की दुआ का पढ़ना बहुत आला नेकी है।

अंतिम लफ्ज़

अब तक तो आप भी इस लेख को पढ़ कर मिट्टी देने की दुआ जान गए होंगे और हमेशा मिट्टी देते वक्त इस दुआ को ज़रूर पढ़ेंगे इंशाल्लाह।

हमने यहां पर दुआ के साथ साथ और भी कई सारे अच्छी बातें बहुत ही सुंदर और साफ़ लफ्ज़ों में लिखा था जिसे आप आसानी से समझ जाएं।

अगर इसे मुकम्मल पढ़ने के बाद भी कुछ डाउट हो या फिर कोई सवाल भी हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट अस पेज के ज़रिए जरूर पूछें।

My name is Muhammad Ittequaf and I'm the Editor and Writer of Duaein. I'm a Sunni Muslim From Ranchi, India. I've experience teaching and writing about Islam Since 2019. I'm writing and publishing Islamic content to please Allah SWT and seek His blessings.