आज़ यहां पर आप एक बहुत ही खुबसूरत, बरकत व पाक भरी दुआ यानी कि Marij Ki Shifa Ke Liye Dua जानेंगे जो बहुत ही अज़ीम दुआ है।
आप जब किसी बीमार शख्स से मिलने जाएं तो वहां पर उनके हक में एक मरतबा अपनी जानिब से दिल से इस दुआ को जरूर पढ़ें।
यह दुआ बहुत ही फायदेमंद है इसीलिए आप इसे ध्यान से पढ़ और समझ कर हमेशा के लिए अपने जेहन में बसा लें और बीमार की अयादत पर जरूर पढ़ें।
Marij Ki Shifa Ke Liye Dua
हमने यहां पर इस मरीज़ की शिफा के लिए दुआ को हिंदी के साथ साथ इंग्लिश और अरबी के बहुत ही साफ़ और आसान लफ्जों में लिखा है।
जिसे आप अपने मुताबिक़ जो भाषा में सही और आसान लगे उस भाषा में पढ़ सकें ताकि कहीं पर भी फिर से दोबारा ना देखना पड़े।
Marij Ki Shifa Ke Liye Dua In Hindi
अस्सलुल्लाहल अज़ीम, रब्बल अर्शिल अज़ीम, ऐ याश्फिक
Marij Ki Shifa Ke Liye Dua In Arabic
أَسْأَلُ اللَّهَ الْعَظِيمَ رَبَّ الْعَرْشِ الْعَظِيمِ أَنْ يَشْفِيَكَ
Marij Ki Shifa Ke Liye Dua In English
Assalullah Al-Azeem Rabbal Arshil Azeem Ae Yashfik
Marij Ki Shifa Ke Liye Dua Ka Tarjuma
मैं अज़मत वाले अल्लाह जो अज़ीम अर्श का मालिक है उसे दुआ करता हूं की वो तुमको शिफा दे।
इस दुआ से ताल्लुक हदीस भी जान लें
रसुल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया: जब कोई शख्स किसी ऐसे बीमार की अयादत करे जिसकी मौत का वक्त करीब नहीं आया हो तो उसके पास जाकर 7 मरतबा ये दुआ पढ़े तो अल्लाह उसको उस मर्ज से शिफा अता फरमाएगा।
अंतिम लफ्ज़
अब तक तो आप भी आसानी से मरीज की शिफा के लिए दुआ पढ़ कर अपने जेहन में बसा लिए होंगे और किसी भी बीमार शख्स को देखने पर जरूर पढ़ेंगे।
हमने यहां पर मरीज की शिफा के लिए दुआ बहुत ही साफ़ और सही शब्दों में लिखा जिसे आप सही से पढ़ सकें और समझ कर अमल में ला सकें।
अगर इसे पढ़ने कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट मि पेज के ज़रिए जरूर पूछे हम आपका जवाब जरूर देंगे।