Marhoom Ke Liye Dua । मरहूम के लिए मगफिरत की दुआ हिंदी अरबी और इंग्लिश में

आज यहां पर आप एक बहुत ही ख़ास अजमत व पाक मगफिरत भरी Marhoom Ke Liye Dua जानेंगे जो एक बहुत ही आला दुआ है।

इस दुआ को आप किसी भी शख्स अपना या पराया का जिंदगी से रूखसत हो जाने पर जरुर पढ़ें इससे उनकी रूह को सुकून हासिल होगी।

इससे कब्ल आप यहां पर इस दुआ को सही अल्फाज के साथ पढ़ कर समझ लें ताकि पढ़ते वक्त गलत पढ़े जाने का अंदेशा ख़त्म हो जाए।

Marhoom Ke Liye Dua

हमने यहां पर आपकी सहूलियत के लिए मरहूम के लिए पढ़ी जाने वाली दुआ को हिंदी के साथ साथ अरबी और इंग्लिश में भी लिखा है।

इससे यह होगा कि जिस भी लैंग्वेज में आपकी अंडरस्टैंडिंग अच्छी होगी उस भाषा में इस दुआ को सही सही आसानी से पढ़ कर समझ सकेंगे।

Marhoom Ke Liye Dua In Hindi
Marhoom Ke Liye Dua

Marhoom Ke Liye Dua In Hindi

अल्लाहुम्मगफिर – लहु व रफआ दरजातहु फिल महदियिन वख्लुफहू फि अकिबिही फिल ग़बीरिन वगफिर लना व लहू या रब्बल आलमिन व फसह लहू फि कब्रिहि व नव्विर लहू फिही

Marhoom Ke Liye Dua In Arabic

اللَّهُمَّ اغْفِرْ لَهُ وَارْفَعْ دَرَجَتَهُ فِي الْمَهْدِيِّينَ وَاخْلُفْهُ فِي عَقِبِهِ فِي الْغَابِرِينَ وَاغْفِرْ لَنَا وَلَهُ يَا رَبَّ الْعَالَمِينَ وَافْسَحْ لَهُ فِي قَبْرِهِ وَنَوِّرْ لَهُ فِيهِ

Marhoom Ke Liye Dua In English

Allaahummaghfir Lahu Warfa’a Darajatahu Fil-Mahdiyyeena, Wakhlufhu Fee Aqibihi Fil-Ghaabireena Waghfir-Lanaa Wa lahu Yaa Rabbal-Aalameen Wafsah Lahu Fee Qabrihi Wa Nawwir Lahu Feehi

Marhoom Ke Liye Dua Ka Tarjuma

ऐ अल्लाह इसकी मग़फिरत फरमा हिदायत याफ़्ता लोगों में इसके दरजात बुलंद फरमा और उस के पीछे रह जाने वालों में तू उसका जानशीन बन और ऐ जहानों के पालने वाले हमें और इसको बख्श दे उस के लिए उसकी कब्र में कुशादगी अता फरमा और उसके लिए उस कबर में रोशनी कर दे

मरहूम के लिए ये भी करें।

हम सभी को इस ज़िंदगी से रूखसत होना है हम और आप खुशकिस्मत हैं कि अभी सही सलामत रह कर किसी के हक में दुआ कर रहे हैं यह बहुत ही अच्छी बात है।

लेकीन किसी अपने का जिंदगी से रूखसत हो जाना सच में सबसे बत्तर अनुभव होता है ऐसे पलों में हमारे लिए सब्र बहुत जरूरी है।

हमें दुआ के साथ साथ कुरान ए पाक का भी तिलावत कर के उनके हक में बख्शीश करना चाहिए या कम से कम उन के हक में ज्यादा से ज्यादा सूरह इख्लास पढ़ें।

क्योंकी जब हम रूखसत होंगे तो हम वहां पर अपने लिए अब नेकी नहीं कर सकते इसीलिए जो नेकी अपने अहलो अयाल से हासिल होगी वही फायदे की होगी।

अंतिम लफ्ज़

अब तक तो आप भी सही सही और आसानी से इस दुआ को पढ़ और समझ कर सही से पढ़ना सीख गए होंगे और अब आसानी से सही दुआ पढ़ सकेंगे।

हमने यहां पर इस दुआ को बहुत ही साफ़ और खुबसूरत लफ्ज़ों में लिखा था जिसे आप आसानी से पढ़ और समझ कर अमल में ला सकें।

अगर इसे पढ़ने में या पढ़ने के बाद भी कोई सवाल या फिर किसी तरह का कोई डाउट भी हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट मि पेज के ज़रिए जरूर पूछें।

My name is Muhammad Ittequaf and I'm the Editor and Writer of Duaein. I'm a Sunni Muslim From Ranchi, India. I've experience teaching and writing about Islam Since 2019. I'm writing and publishing Islamic content to please Allah SWT and seek His blessings.