आज के इस छोटे से खुबसूरत लेख में आप एक बहुत ही उम्दा और बेहतरीन दुआ यानी कि Do Sajdon Ke Darmiyan Ki Dua जानेंगे जो बहुत ही आला दुआ है।
हम सभी आशिक़ ए रसूल को नमाज़ अदा करते वक्त दो सज्दों के बीच इस दुआ को पढ़ कर इसकी बरकत और रहमत ज़रूर हासिल करनी चाहिए।
इससे कब्ल आप यहां पर एक मरतबा इस दुआ को सही तरीक़े से पढ़ कर समझ लें और हो सके तो जितना जल्दी याद भी रख लें ताकि सजदों के बीच पढ़ सकें।
Do Sajdon Ke Darmiyan Ki Dua
हमने यहां पर 2 सजदों के दरमियान की दुआ हिंदी भाषा के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के भी बहुत ही खुबसूरत और साफ लफ्ज़ों में बताया है।
जिसे आप अपने मुताबिक़ सही और आसान लफ्ज़ों में इस दुआ को सही सही आसानी से पढ़ और समझ कर अपने जेहन में बसा सकें और आसानी से पढ़ सकें।
Do Sajdon Ke Darmiyan Ki Dua In Hindi
अल्लाहुम्-मगफिर ली वर हमनी वहदीनी वजबुरनी व अफिनी वरजुकनी वरफानी
Must Know: Dua Qabool Hone Ki Dua
Do Sajdon Ke Darmiyan Ki Dua In Arabic
اللّهُـمَّ اغْفِـرْ لي وَارْحَمْـني وَاهْدِنـي وَاجْبُرْنـي وَعافِنـي وَارْزُقْنـي وَارْفَعْـني
Do Sajdon Ke Darmiyan Ki Dua In English
Allāhumma’ghfir lī, war’ḥamnī, wahdinī, wajburnī, wa āfinī, warzuqnī, warfanī.
Do Sajdon Ke Darmiyan Ki Dua Ka Tarjuma
ऐ अल्लाह मुझे माफ कर मुझ पर रहम कर मुझे हिदायत दे मेरी मदद कर मेरी हिफाज़त कर मुझे रिज्क अता कर और मेरा दर्जा बुलंद कर
Do Sajdon Ke Darmiyan Ki Dua Ki Fazilat
- इस दुआ को पढ़ने से अल्लाह तबारक व तआला पढ़ने वाले का गुनाह मुआफ फरमाता है।
- अगर हम में से कोई भी नेक और सालेह बंदा दो सजदों के बीच इस दुआ को पढ़ता है तो अल्लाह तबारक व तआला रहम फरमाता है।
- जब कोई दो सजदों के बीच इस दुआ को पढ़ता है तो उस पर बरकत नाजिल फरमाई जाती है।
- इसके साथ साथ इस दुआ को पढ़ने वाले का रिज्क में भी बरकत हासिल होता है।
अंतिम लफ्ज़
अब तक तो आप भी आसानी से 2 सजदों के दरमियान की दुआ हिंदी में पढ़ और समझ कर याद रख लिए होंगे और हमेशा दो सजदों के बीच पढ़ा करेंगे।
हमने यहां पर इस दुआ को तीनों मशहूर जबान में लिखा था जिसे आप अपने मुताबिक़ पसंदीदा जबान में आसानी से पढ़ कर समझ सकें।
अगर अभी भी आपके मन में इस दुआ से रिलेटेड कोई डाउट या फिर किसी तरह का कोई कंफ्यूजन भी हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट मि के ज़रिए जरूर पूछें।