आज़ के इस छोटे से खुबसूरत लेख में आप एक बहुत ही ख़ास दुआ यानी कि Bazar Jane Ki Dua जानेंगे जो बहुत ही आला दुआ है।
जब भी आप बाजार में दाखिल हों उसे कब्ल एक बार इस दुआ को दिल से यकीन के साथ पढ़ लें यकीनन बहुत ही बरकत होगी।
इससे पहले यहां पर ध्यान से पढ़ कर याद रख लें जिसे आपको बाज़ार में दाखिल होते वक्त दुआ पढ़ने में आसानी हो और इसकी बरकत पा सकें।
Bazar Jane Ki Dua
हमने यहां पर बाजार जाने की दुआ हिंदी जबान के साथ साथ इंग्लिश और अरबी के भी साफ और आसान लफ्ज़ों में तरजुमा के साथ लिखा है।
जिसे आप अपने समझ के मुताबिक़ सही और आसान लफ्जों के साथ पसंदीदा जबान में आसानी से पढ़ सकें जिसे दोबारा कहीं पर देखना ना पड़े।
Bazar Jane Ki Dua In Hindi
ला इलाह इल्लल्लाहु वदहू ला शरी-क-लहू लहुल मुल्कु व-ल-हुल-हम्दु, युहयी वयुमीतु वहु-व. हय्युन ला यमुतु बियदिहि ल-खैरू वहु-व अलाकुल्लि शैइन क़दीर.
Must Read: Ghar Se Nikalne Ki Dua
Bazar Jane Ki Dua In Arabic
لاَ إِلَهَ إِلاَّ اللَّهُ وَحْدَهُ لاَ شَرِيكُ لَهُ لَهُ الْمُلْكُ وَلَهُ الْحَمْدُ يُحْيِي وَيُمِيتُ وَهُوَ حَىٌّ لاَ يَمُوتُ بِيَدِهِ الْخَيْرُ وَهُوَ عَلَى كُلِّ شَيْءٍ قَدِيرٌ
Bazar Jane Ki Dua In English
Laa ilaha illallahu Wahdahu Laa Sharee-ka-lahu Lahul Mulku Wa-la-hul-hamdu Yuhayee Wa Yumeetu Wahu-w Hayyun Laa Yamutu Biyadihi La-khairu wahu-w Alaa Kulli Shai’eein Qadeer.
Bazar Jane Ki Dua Ka Tarjuma
अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लाइक नहीं, वह अकेला है उसका कोई शरीक नहीं, उसी का मुल्क है और उसी के लिए हम्द है वही जिलाता है और वही मौत देता है और वही हमेशा जिंदा रहेगा उसे मौत नहीं आएगी उसी के हाथ में भलाई है और वह हर चीज़ पर कादिर है।
अंतिम लफ्ज़
अब तक तो आप भी आसानी से बाजार जाने की दुआ पढ़ कर अपने जेहन में बसा लिए होंगे और हर बार बाजार में दाखिल होते वक्त जरूर पढ़ेंगे।
हमने यहां पर बाजार जाने की दुआ बहुत ही साफ़ और सही शब्दों में लिखा जिसे आप सही से पढ़ सकें और समझ कर अमल में ला सकें।
अगर इसे पढ़ने कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट मि पेज के ज़रिए जरूर पूछे हम आपका जवाब जरूर देंगे।