आज यहां पर आप एक बहुत ही ख़ास व खुबसूरत दुआ यानी कि Astaghfar Ki Dua जानेंगे जो बहुत ही आला दुआ है।
हम सभी से जाने अंजाने में गलती होती रहती है ऐसे में हमारे लिए यह बेहतर होगा कि एक दफा इस दुआ को पढ़ कर मगफिरत करा लें।
इसे फ़ायदा यह होगा कि हमारे उपर से गुनाहों का भार खत्म हो जाएगा इसे पहले आप यहां पर ध्यान से पढ़ और समझ कर याद रख लें।
Astaghfar Ki Dua
हमने यहां पर अस्तगफार की दुआ हिंदी के साथ साथ अरबी और इंग्लिश में भी बताई है साथ ही इसका तर्जुमा भी लिखा है।
जिसे आप अपने पसंद के मुताबिक सही और आसानी से इस दुआ को पढ़ कर समझ सकें और फिर कहीं भी देखना ना पड़े।
Astaghfar Ki Dua In Hindi
अस्तगफिरूल्लाह अल-लजी ला इलाहा इल्ला हुवा अल हय्युल कय्युम व अतुबू इलैह
Read Here: Jahannam Se Bachne Ki Dua
Astaghfar Ki Dua In Arabic
أَسْتَغْفِرُ اللَّهَ الَّذِي لاَ إِلَهَ إِلاَّ هُوَ الْحَىُّ الْقَيُّومُ وَأَتُوبُ إِلَيْهِ
Astaghfar Ki Dua In English
Astaghfirullah Al-lazi Laa ilaha illa Huwa Al Hayyul Qayyum Wa Atuboo ilaih.
Astaghfar Ki Dua Ka Tarjuma
मैं अल्लाह से अपने गुनाहों की मुआफी मांगता हूं जिसके सिवा कोई इबादत के लायक नहीं जो जिंदा और हमेशा रहने वाला है और मैं उसी की तरफ तौबा करता हूं
दुआ के साथ इन बातों पर भी गौर करें
आपको मालूम होना चाहिए की सिर्फ दुआ पढ़ना ही काफी नहीं बल्कि इसके साथ साथ और भी बातें हैं जिसपे आपको ध्यान देना चाहिए:
- सलातुल तौबा की नमाज पढ़े।
- सभी नमाजों को वक्त पर अदा करें।
- गुनाहों से हमेशा खुद को बचाएं।
- दूसरों को भलाई के लिए वक्त न मिले।
- तो किसी की बुराई भी नहीं करना चाहिए।
- गलती से भी गलती हो जाए तो फौरन तौबा कर लें।
- किसी का भी हक ना दबाएं।
- दुनियां में मकसद के साथ जिंदगी गुजारें।
- शिर्क जैसा बड़ा गुनाह कभी ना करें।
सिर्फ इतना याद रखें और दिल से किसी का बुरा ना चाहें ऐसे में अगर गलती हो भी जाती है तो खुदाए तआला आपको मुआफ़ फरमा देगा।
बेशक वो दिलों को बात जानता है इसके साथ साथ हमें भी मालूम होता है कि यह काम या बात खराब है उसे खुद को बचाना ही आपकी माफी है।
अंतिम लफ्ज़
हमने इस छोटे से लेख में दुआ के साथ साथ और भी कई अच्छी बातें बताई जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हुई होगी।
अगर यहां पर आपको पढ़ने या समझने में कोई दिक्कत या अभी भी आपके मन में कोई डाउट हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट अस के ज़रिए जरूर पूछें।
ऐसी बातों को पढ़ने और समझने से और बेहतर अमल करना है इसीलिए इसे अमल में ला कर खुद को बेहतर आखिरत के लिए तैयार रखें।