Aafiyat Ki Dua । आफियत की दुआ हिंदी, इंग्लिश और अरबी में

आज के इस छोटे से लेख में आप एक बहुत ही खास और फजीलत से भरी दुआ यानी कि Aafiyat Ki Dua की दुआ आसान लफ्ज़ों में जानेंगे।

हम सभी को दुनियां व आखिरत की भलाई एवं खैर व खैरियत के लिए इस दुआ को जरूर पढ़ना चाहिए जिसे हम आफियत पा सकें।

आप यहां पर इस दुआ को ध्यान से पढ़ें और हमेशा के लिए जेहन में भी रख लें ताकि आप आसानी से इस दुआ को ज्यादा से ज्यादा पढ़ सकें।

Aafiyat Ki Dua

हमने यहां पर आफियत की दुआ को हिंदी के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के भी साफ और आसान लफ्ज़ों में बताया है।

जिसे आप सब अपने अपने पसंदीदा और आसान भाषा में इसे पढ़ और समझ सकें ताकि दोबारा से कहीं पर भी ना देखना पड़े।

Aafiyat Ki Dua In Hindi
Aafiyat Ki Dua

Aafiyat Ki Dua In Hindi

अल्लाहुम्मा इन्नी अस्अलु-कल आफियत वल मुआफा-त फिद्दुनया वल आखि-रह

Must Read: Jahannam Se Bachne Ki Dua

Aafiyat Ki Dua In Arabic

اللَّهُمَّ إِنِّي أَسْأَلُكَ العَفْوَ والعَافِيَةَ والمُعَافَاةَ في الدُنْيا والآخِرَةْ

Aafiyat Ki Dua In English

Allahumma Inee As’alu-kalu Aafiyat Wal Muaafaat-ta Fid-duniya Wal Aakhi-Rah.

Aafiyat Ki Dua Ka Tarjuma

ऐ अल्लाह मैं आपसे दुनिया और आखिरत की आफ़ियत तलब करता हूं।

दुनियां और आखिरत में आफियत के लिए इन बातों पर ध्यान दें।

  • इस्लाम के हर अरकान को दिल से अदा करते रहें।
  • नमाज़ रोजा जैसे सभी फर्ज को वक्त पर पूरा करें।
  • ज़िन्दगी में आफियत के लिए स्वस्थ का ख्याल रखें।
  • हमेशा खाना-पीना साफ़ और वक्त पर भोजन करें।
  • किसी का भलाई न कर सकें तो भी कोई हर्ज नहीं।
  • लेकीन समय या मौका मिले तो बुराई भी ना करें।
  • कुरान और हदीस की बातों पर अमल करते हुए चलें।
  • जिंदगी को खुदा का खौफ रखते हुए बसर करें।
  • इन बातों के साथ साथ अच्छा करते रहें इसी में भलाई है।

अंतिम लफ्ज़

अब तक तो आप भी आसानी से आफियत की दुआ पढ़ कर अपने जेहन में बसा लिए होंगे और अपने जिंदगी में ज्यादा से ज्यादा इसे पढ़ा करेंगे।

यहां पर आफियत की दुआ के साथ साथ और भी अच्छी बातें बहुत ही साफ़ और आसान शब्दों में लिखा था जिसे आप सही से पढ़ और समझ कर अमल में ला सकें।

अगर इसे पढ़ने या समझने में कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट मि पेज के ज़रिए जरूर पूछे हम जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।

My name is Muhammad Ittequaf and I'm the Editor and Writer of Duaein. I'm a Sunni Muslim From Ranchi, India. I've experience teaching and writing about Islam Since 2019. I'm writing and publishing Islamic content to please Allah SWT and seek His blessings.

3 thoughts on “Aafiyat Ki Dua । आफियत की दुआ हिंदी, इंग्लिश और अरबी में”

Comments are closed.