Attahiyat Dua In Hindi । अत्तहियात हिंदी, इंग्लिश और अरबी में जानें

आज़ यहां पर आप एक बहुत ही ज़रूरी और उम्दा नमाज़ में पढ़ी जाने वाली Attahiyat Dua In Hindi में जानेंगे जो बहुत ही ज़रूरी है।

हमने यहां पर अत्तहियात को हिंदी के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के बहुत ही साफ़ और आसान शब्दों में तर्जुमे के साथ बताया है।

जिसे आप अपने मुताबिक़ सही और साफ़ लफ्ज़ों में पसंद की जबान में आसानी से पढ़ सकें और फिर कहीं पर भी दोबारा ना देखना पड़े।

Attahiyat Dua In Hindi

अत्तहियातु लिल्लाहि वस्सला वातु वत्तय्यिबातु अस्सलामु अलैक अय्युहन्नबियु व रहमतुल्लाही व बरकातुहू अस्सलामु अलैना व अला इबादिल्लाहि – स्सालिहीन अश्हदु अल्ला इल्लाहा इल्लल्लाहु व अश्हदु अन्ना-मुहम्मदन अब्दुहू व रसुलुहू

Attahiyat Dua In Hindi
Attahiyat Dua In Hindi

Attahiyat Dua In Arabic

التَّحِيَّاتُ لِلَّهِ وَالصَّلَوَاتُ وَالطَّيِّبَاتُ، السَّلاَمُ عَلَيْكَ أَيُّهَا النَّبِيُّ وَرَحْمَةُ اللَّهِ وَبَرَكَاتُهُ، السَّلاَمُ عَلَيْنَا وَعَلَى عِبَادِ اللَّهِ الصَّالِحِينَ، أَشْهَدُ أَنْ لاَ إِلَهَ إِلاَّ اللَّهُ وَأَشْهَدُ أَنَّ مُحَمَّدًا عَبْدُهُ وَرَسُولُهُ

Attahiyat Dua In English

Attahhiyatu Lillahi Wasalawaatu Wa Tayyibatu Assalamu Alaika Ayyuhan-Nabiyu Wa Rahmatullahi Wa Barkatuhoo Assalamu Alaina Wa Alaa Ibadillahis-Salihin Ashahadu Alla illaha ilallahu Wa Ashahadu Ana Muhammadan Abduhu Wa Rasuluhu.

Also Read: Namaz Me Padhne Wali Dua

Attahiyat Dua Ka Tarjuma

तमाम तहिय्यतें और नमाजे और पाकीजगियां अल्लाह के लिए है सलाम आप पर ऐ नबी और अल्लाह कि रहमत और बरकतें हम पर और अल्लाह के नेक बन्दों पर सलाम मैं गवाही देता हूं कि अल्लाह के सिवा कोई मअबूद नहीं और गवाही देता हूं मुहम्मद सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम उसके बन्दें और रसुल हैं

नमाज में अत्तहियात पढ़ने का तरीका

आप भी इस बात से वाकिफ ही होंगे कि अत्तहियात हर बार कादाए उला और कादाए आखिरा में पढ़ा जाता है आईए इस तरह से समझते हैं।

जब दो रकात वाली नमाज की दुसरी रकात के दोनों सज्दों को मुकम्मल करने के बाद जब बैठ जाएं इसी वक्त यहां तशह्हुद यानी अत्तहियात पढ़ें।

अत्तहियात पढ़ते हुए कलीमे ‘ला’ पर पहुंचे तो दाहिने हाथ की शहादत उंगली खड़ा करें और इल्ला पर उंगली को गिरा कर हांथ सीधी कर लें फिर दुरूदे इब्राहिम पढ़ें।

इसी तरह तीन रकात की नमाज के दुसरी रकात के दोनो सज्दों को करने के बाद अत्तहियात पढ़ें और तिसरी रकात के दोनों सज्दों को करने के बाद अत्तहियात पढ़ें।

इसी तरह चार रकात वाली नमाज के दुसरी और चौथी रकात के मुकम्मल सज्दा करने के बाद अत्तहियात पढ़ें यही है अत्तहियात पढ़ने का सही तरीका।

अंतिम लफ्ज़

अब तक तो आप नमाज़ में पढ़ी जाने वाली अत्तहियात जान ही गए होंगे और पढ़ और समझ कर हर बार नमाज़ में ज़रूर पढ़ा करेंगे।

हमने यहां पर दुआ के साथ साथ तमाम अच्छी और जरूरी बातें बहुत ही साफ़ और आसान लफ्ज़ों में बताया था जिसे आप आसानी से समझ जाएं।

अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल या फिर किसी तरह का कोई डाउट हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट अस पेज के ज़रिए जरूर पूछें।

My name is Muhammad Ittequaf and I'm the Editor and Writer of Duaein. I'm a Sunni Muslim From Ranchi, India. I've experience teaching and writing about Islam Since 2019. I'm writing and publishing Islamic content to please Allah SWT and seek His blessings.