azan ke baad ki dua in hindi । अजान के बाद की दुआ हिंदी, अरबी और इंग्लिश में

हर रोज हमारे कानों तक पांच मरतबा अज़ान की सुरीली आवाज़ पहुंचती है हम सब अज़ान को ध्यान से सुनते हैं और सुनना भी चाहीए।

फिर जब अज़ान मुकम्मल हो जाए तो Azan Ke Baad Ki Dua ज़रूर पढ़ना चाहिए जो कि आज आप यहां पे जानने वाले हैं।

इस दुआ को पढ़ने से खूब रहमत व बरकत हासिल होती है तथा दुआ कुबूल होती है क्योंकी अज़ान के बाद की दुआ राएगा नहीं जाती।

Azan Ke Baad Ki Dua

यहां पर अज़ान के बाद की दुआ हिंदी के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के साफ़ और आसान लफ्ज़ों में तर्जुमा के साथ बताया गया है।

जिसे आप अपने मुताबिक लैंग्वेज में सही से इस दुआ को पढ़ सकें और कहीं पर भी फिर से अज़ान के बाद की दुआ न तलाशनी पड़े।

Azan Ke Baad Ki Dua In Hindi
Azan Ke Baad Ki Dua

Azan Ke Baad Ki Dua In Hindi

अल्लाहुम्मा रब्बा हाजिहिद दाअवतित ताम्मति वस्सलातिल काइमति आति सय्यिदिना मुहम्मदानिल वसि‌लत वल फजी ल त वद्दरजतल रफीअता वबअस्हु मकामम महमुदनिल् लजी व अत्तहू वरजक्ना शफा अतहू यौमल क़ियामति इन्नका ला तुख्लिफुल मीआद

Read Also: Namaz Ke Baad Ki Dua

Azan Ke Baad Ki Dua In Arabic

اللَّهُمَّ رَبَّ ھٰذِہِ الدَّعْوَةِ التَّآمَّةِ وَالصَّلٰوةِ الْقَآئِمَةِ اٰتِ سَيِّدِنَا مُحَمَّدَنِ الْوَسِیْلَةَ وَسِيلَةٌ وَالْفَضِیْلَةَ وَالدَّرَجَتَہ الرَّفِیٌعَتَہ وَابْعَثْہُ مَقَامًا مَّحْمُوْدَنِ الَّذِیْ وَعَدْتَّہ وَر زُکنا شَفاعَتَھُ یَوٌمَ الٌقِیٰمَتہِ اِنَّکَ لَا تُخٌلِفُ الٌمِیٌعَاد

Azan Ke Baad Ki Dua In English

Allahumma Rabbaa Hazihid Da’awteet Tammati Wassalaatil Qaaeemati Aati Sayyidina Muhammadaneel Waseelata Wal Fazilata Waddarjatal Rafi’ataa Waba’asahoo Makaamam Muhammadaneel Lazee Wa Attahu Warajakna Shafaa Atahoo Yaumal Qiyamati Innaka Tukhaliful Miaad.

Azan Ke Baad Ki Dua Ka Tarjuma

ऐ अल्लाह इस दुआए ताम नमाज बरपा होने वाले के मालिक तू हमारे सरदार मुहम्मद सल्लल्लाहु तआला अलैही वस्सलम को वसीला और फज़ीलत और बलन्द दर्जा अता कर और उनको मकामे महमूद में खड़ा कर जिसका तूने वअदा किया है बेशक तू वादे के खिलाफ नहीं करता।

अज़ान के बाद की दुआ कैसे पढ़ें?

  • अज़ान जब मुकम्मल हो जाए तो पहले एक दफा दुरूदे इब्राहिम या कोई भी एक दुरूद पाक पढ़ें।
  • इसके बाद यहां पर जो हमने अज़ान के बाद की दुआ बताई इसे एक मरतबा पढ़ें।
  • इसके बाद अपने मुताबिक़ सुन्नत व हदीस से या कोई जायज़ दुआ को पढ़ें।

अंतिम लफ्ज़

अब तक तो आप भी अज़ान के बाद की दुआ पढ़ कर जान ही गए होंगे और हर बार अज़ान मुकम्मल होने के बाद इस दुआ को ज़रूर पढ़ेंगे।

हमने यहां अजान के बाद की दुआ के साथ साथ तमाम मालूमात बहुत आसान लफ्ज़ों में लिखा था जिसे आप आसानी से समझ जाएं।

अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल या फिर किसी तरह का कोई डाउट भी हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट अस के ज़रिए ज़रूर पूछें।

My name is Muhammad Ittequaf and I'm the Editor and Writer of Duaein. I'm a Sunni Muslim From Ranchi, India. I've experience teaching and writing about Islam Since 2019. I'm writing and publishing Islamic content to please Allah SWT and seek His blessings.