आज़ यहां पर आप एक बहुत ही खुबसूरत और पाक दुआ यानी कि Shadi Ki Mubarak Baad Ki Dua जानेंगे जो बहुत ही आला दुआ है।
किसी भी मुसलमान भाई या बहन की निकाह के बाद इस दुआ को सही नियत से पढ़ना उनके जिंदगी के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी।
यह दुआ बहुत ही ख़ास दुआ है जिसका जिक्र आप हदीस में भी पाएंगे इसीलिए किसी के शादी की मुबारकबाद इसी दुआ के साथ देना अफ़ज़ल है।
Shadi Ki Mubarak Baad Ki Dua
हमने यहां पर शादी की मुबारकबाद देने की दुआ को हिंदी के साथ साथ अरबी और इंग्लिश के भी बहुत ही साफ़ और आसान लफ्ज़ों में बताया है।
जिसे आप अपने मुताबिक़ पसंदीदा जबान में इस दुआ को सही से पढ़ सकें ताकि फिर दोबारा से कहीं पर भी खोजना ना पड़े।
Shadi Ki Mubarak Baad Ki Dua In Hindi
बारकल्लाहू लका व बारक अलै-क व ज़मआ बयनाकुमा फी खैरिन
Must Read: Humbistari Ki Dua
Shadi Ki Mubarak Baad Ki Dua In Arabic
بَارَكَ اللَّهُ لَكَ وَبَارَكَ عَلَيْكَ وَجَمَعَ بَيْنَكُمَا فِي خَيْرٍ
Shadi Ki Mubarak Baad Ki Dua In English
Barak’Allahu Laka Wa Barak Alaik Wa Jama’aa Baynakuma Fi Khairin.
Must Read: Dua For Love Marriage To Agree Parents
Shadi Ki Mubarak Baad Ki Dua Ka Tarjuma
अल्लाह तुमको बरकत दे और तुम पर बरकत नाज़िल करे और तुम दोनों को भलाई की तौफीक दे
शादी की मुबारकबाद की दुआ का महत्व
बरकत: इस लफ्ज़ का अर्थ यह है कि आप दोनों की शादी के बाद उनकी जिंदगी में बरकत की दुआ दे रहे हैं जो उनकी लाइफ बेहतर बनाएगी।
यह हर तरह से दोनों के लिए फायदेमंद होगी क्योंकी इससे आप प्रेम, समझ, और समृद्धि की भी बरकत की दुआ दे रहे हैं।
ख़ैर: इस शब्द से आप उन दोनों की जिन्दगी के लिए ख़ैर तलब कर रहे हैं इससे उनके जिंदगी में उतार चढाव तो होंगे लेकीन।
इसके साथ साथ उन्हें हर कोशिश में एक बेहतर परिणाम मिलेगी जो सबके लिए जिंदगी में मायने रखती है जिसे जिंदगी में खुशहाली रहे।
अलैक: इस लफ्ज़ से आप दोनों के हक में दुआ दे रहे हैं यानी इससे दोनों के लिए भलाई, ख़ैर, और बरकत की दुआ दे रहे हैं।
अंतिम लफ्ज़
अब तक तो आप भी सही सही और आसानी से इस दुआ को पढ़ और समझ कर सही से पढ़ना सीख गए होंगे और अब आसानी से सही दुआ पढ़ सकेंगे।
हमने यहां पर इस दुआ को बहुत ही साफ़ और खुबसूरत लफ्ज़ों में लिखा था जिसे आप आसानी से पढ़ और समझ कर अमल में ला सकें।
अगर इसे पढ़ने में या पढ़ने के बाद भी कोई सवाल या फिर किसी तरह का कोई डाउट भी हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट मि पेज के ज़रिए जरूर पूछें।